問題一覧
1
प्राईवेट व्यक्ति द्वारा गिरफ्तारी एवं ऐसी गिरफ्तारी पर प्रक्रिया
धारा-43
2
गिरफ्तारी की संहिता के अनुसार कडाई से किया जाना
धारा-60क
3
अन्य अधिकारिताओं में अपराधियों का पीछा करना
धारा-48
4
सशस्त्र बलों की गिरफ्तारी के दौरान बचाव
धारा-45
5
जनता कब मजिस्ट्रेट व पुलिस की सहायता करेगी
धारा-37
6
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का डाक्टरी करवाने का अधिकार
धारा-54
7
पहचान करवाने का अधिकार
धारा-54क
8
जब पुलिस अधिकारी वारंट के बिना गिरफ्तार करने के लिए अपने अधिनस्थ को प्रतिनियुक्त करता है तब प्रक्रिया
धारा-55
9
मजिस्ट्रेट द्वारा गिरफ्तारी
धारा- 44
10
निकल भागने पर पीछा करने और दोबारा पकड लेने की शक्ति
धारा-60
11
गांव के मामलों के संबंध में नियोजित अधिकारियों के कतिपय (कुछ) रिपोर्ट करने का कर्त्तव्य
धारा- 40
12
पुलिस का गिरफ्तारी की रिपोर्ट करना
धारा-58
13
पुलिस अधिकारी से भिन्न ऐसे अधिकारी को सहायता करना जो वारंट की तामील कर रहा हो।
धारा-38
14
जुर्माना न देने पर कारावास की सजा
धारा-30
15
सीनीयर पुलिस अधिकारियों की शक्तियां
धारा- 36
16
खतरनाक हथियारो को कब्जे में लेने की शक्ति
धारा-52
17
सूचना देना कुछ मामलोंं के बारे में जनता द्वारा बताया जाएगा
धारा-39
18
गिरफ्तार व्यक्ति का स्वास्थय एवं सुरक्षा
धारा-55क
19
पुलिस वारण्ट के बिना कब गिरफ्तार कर सकेगी
धारा- 41
20
गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की तलाशी
धारा-51
21
गिरफ्तार किये व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारण और जमानत के अधिकार के बारे में
धारा-50
22
नाम पता न बताने पर गिरफ्तारी
धारा-42
23
पुलिस अधिकारी की प्रार्थना पर गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का डाक्टरी परीक्षण
धारा-53
24
अनावश्यक अवरोध न करना
धारा-49
25
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का मजिस्ट्रेट या एस0 एच0 ओ0 के सामने पेश करना
धारा-56
26
गिरफ्तारी कैसे की जाएगी
धारा-46
27
पकडे गए व्यक्तियों को रिहा करना
धारा-59
28
उस स्थान की तलाशी जिसमें गिरफ्तार किये जाने वाला व्यक्ति घुस गया हो
धारा-47
29
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को 24 घण्टे के अंदर पेश करना
धारा-57