暗記メーカー
ログイン
RAS 2024 Part 18
  • rakesh sival

  • 問題数 100 • 8/7/2024

    記憶度

    完璧

    15

    覚えた

    35

    うろ覚え

    0

    苦手

    0

    未解答

    0

    アカウント登録して、解答結果を保存しよう

    問題一覧

  • 1

    निम्नलिखित सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए

    A-ii, B-i, C-iv, D-iii

  • 2

    नागरिक अधिकार पत्र के संबंध में असत्य कथन की पहचान कीजिए-

    राजस्थान में सर्वप्रथम 1998 में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा नागरिक अधिकार पत्र जारी किया गया।

  • 3

    राजस्थान सूचना आयोग के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए- (i) यह एक वैधानिक निकाय है । (ii) इसकी स्थापना, सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 20 के तहत 18 अप्रैल 2006 को हुई । असत्य कथन/कथनों का चयन कीजिए-

    केवल ii

  • 4

    राज्य सूचना आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर की जाती है । निम्न में से कौन समिति का सदस्य नहीं होता है?

    गृहमंत्री

  • 5

    सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की किस धारा के अंतर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा?

    19(7)

  • 6

    राजस्थान राज्य सूचना आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं,-

    देवेंद्र भूषण गुप्ता

  • 7

    हाल ही में विश्व शिल्प परिषद (WCC) ने भारत के किस शहर को अपनी 'विश्व शिल्प शहर' (World Craft City) सूची में शामिल किया है?

    कश्मीर (जम्मू और कश्मीर)

  • 8

    भारत के चौथे 'राष्ट्रीय हिन्दी विज्ञान सम्मेलन, 2024' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

    डॉ. मोहन यादव

  • 9

    विश्व शिल्प परिषद (WCC) ने भारत के जयपुर शहर को अपनी 'विश्व शिल्प शहर' (World Craft City) सूची में कब शामिल किया?

    2015

  • 10

    भारत के चौथे 'राष्ट्रीय हिन्दी विज्ञान सम्मेलन, 2024' का विषय है?

    अमृतकाल में राष्ट्रीय वैज्ञानिक चेतना का उन्नयन

  • 11

    विश्व शिल्प परिषद (WCC) ने भारत के मैसूर शहर को अपनी 'विश्व शिल्प शहर' (World Craft City) सूची में कब शामिल किया?

    2018

  • 12

    भारत का चौथा 'राष्ट्रीय हिन्दी विज्ञान सम्मेलन, 2024' किसके द्वारा आयोजित किया गया?

    CSIR-AMPRI, भोपाल

  • 13

    विश्व शिल्प परिषद (WCC) ने भारत के मामल्लापुरम शहर को अपनी 'विश्व शिल्प शहर' (World Craft City) सूची में कब शामिल किया?

    2015

  • 14

    भारत में अमृतकाल की अवधारणा किसके द्वारा दी गई?

    नरेंद्र मोदी

  • 15

    राज्यपालों के 52वें सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

    द्रौपदी मुर्मू (राष्ट्रपति)

  • 16

    2-3 अगस्त, 2024 को राज्यपालों का 52वाँ सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?

    राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली)

  • 17

    राज्यपालों का 51वाँ सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?

    राष्ट्रपति भवन (नई दिल्ली)

  • 18

    राज्यपालों का प्रथम सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?

    गवर्नमेंट हाउस (नई दिल्ली)

  • 19

    भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकारण (IRDAI) किस प्रकार का निकाय है?

    वैधानिक निकाय

  • 20

    राज्यपालों के प्रथम सम्मेलन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई थी?

    सी. राजगोपालाचारी

  • 21

    हाल ही में नियमों का उल्लंघन करने पर 'भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण' (IRDAI) ने किस कंपनी पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?

    HDFC Life Insurance

  • 22

    राज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?

    रामनाथ कोविंद

  • 23

    हाल ही में किसे ICAR-केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान (CMFRI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?

    डॉ. ग्रिनसन जॉर्ज

  • 24

    केंद्रीय समुद्री मत्स्य अनुसंधान संस्थान (CMFRI) की स्थापना कब की गई थी?

    3 अगस्त, 1950

  • 25

    हाल ही में पंजाब राज्य के नये राज्यपाल एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के नये प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

    गुलाब चंद कटारिया

  • 26

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहां स्थित है?

    बेंगलूरु (कर्नाटक)

  • 27

    पंजाब का राज्यपाल एवं चंडीगढ़ का प्रशासक बनने से पहले गुलाब चंद कटारिया किस राज्य के राज्यपाल थे?

    असम

  • 28

    वर्तमान में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष कौन है?

    डॉ. एस. सोमनाथ

  • 29

    हाल ही में इसरो (ISRO) और नासा (NASA) के संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए भारत से मुख्य अंतरिक्ष यात्रा के रूप में किसे चुना गया है?

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

  • 30

    हाल ही में इसरो (ISRO) और नासा (NASA) के संयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए भारत से बैकअप अंतरिक्ष यात्रा के रूप में किसे चुना गया है?

    ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर

  • 31

    भारत का दूसरा अंतरिक्ष यात्री होगा?

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

  • 32

    भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री कौन है?

    राकेश शर्मा

  • 33

    विश्व के अंतरिक्ष यात्रियों की सूची में भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का स्थान है?

    138वाँ

  • 34

    भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का 'संस्थापक पिता' (जनक) किसे कहा जाता है?

    डॉ. विक्रम ए साराभाई

  • 35

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?

    15 अगस्त, 1969

  • 36

    भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रम कहाँ शुरू हुआ?

    थुंबा, तिरुवनंतपुरम (केरल)

  • 37

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) को अंतरिक्ष विभाग (DOS) के तहत कब लाया गया था?

    1972

  • 38

    राजस्थान में सुनवाई का अधिकार अधिनियम किस वर्ष में लागू हुआ।

    2012

  • 39

    सूचना का अधिकार दिलाने का अभियान चलाने के लिए किसे मैग्सेसेे पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

    श्रीमती अरुणा राय

  • 40

    निम्नलिखित में से किस रियासत में आधुनिक राजस्थान के गठन से पूर्व भी पंचायती राज कानून बनाए गए थे?

    बीकानेर

  • 41

    निम्नलिखित समिति और उनके गठन के वर्ष को सुमेलित कीजिए-

    A-ii, B-iv, C-i, D-iii

  • 42

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) बलवंत राय मेहता समिति द्वारा लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण हेतु स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था स्थापित करने की सिफारिश की गई थी (ii) अशोक मेहता समिति ने त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था स्थापित करने की सिफारिश की थी । (iii) गॉडगिल समिति के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग का गठन करने की सिफारिश की गई थी । उपयुक्त में से सही कथन कथनों का चयन करें-

    केवल iii

  • 43

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) ग्राम सभा की सामान्य बैठक प्रतिवर्ष कम से कम दो बार आयोजित की जाती है। (ii) ग्राम सभा के कुल सदस्यों की संख्या के 2/3 सदस्यों द्वारा अनुमोदन करने पर 15 दिन के भीतर बैठक बुलाई जा सकती है।‌‌ (iii) ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कुल बहुमत से ही कोई संकल्प पारित किया जा सकता है । राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 से संबंधित उपयुक्त में से सही कथन कथनों का चयन कीजिए-

    केवल i व iii

  • 44

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - (i) प्रधान का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है। (ii) पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं । (iii) ग्राम पंचायत के अध्यक्ष का चुनाव राज्य के विधान मंडल द्वारा निर्धारित प्रक्रिया से किया जाता है। ‌ उपयुक्त में से सत्य कथन है-

    केवल i

  • 45

    (i) ग्राम पंचायत के सदस्य अपना त्यागपत्र ग्राम सचिव को देते हैं । (ii) पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्य अपना त्यागपत्र जिला प्रमुख को सौंपते हैं । (iii) जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य अपना त्यागपत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपते हैं । उपयुक्त में से सही कथन/कथनों का चुनाव करें -

    उपयुक्त में से कोई नहीं

  • 46

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) ग्राम पंचायत की बैठक प्रत्येक 15 दिन में एक बार होना आवश्यक है। (ii) पंचायत समिति की बैठक प्रत्येक दो माह में एक बार होना आवश्यक है। (iii) जिला परिषद की बैठक प्रत्येक 3 माह में एक बार होना आवश्यक है । उपयुक्त में से सही कथन/कथनों का चयन करें -

    केवल i व ii

  • 47

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) किसी जिले की सभी पंचायत समितियों के प्रधान, जिले के सभी लोकसभा, राज्यसभा व विधानसभा सदस्य पंचायत समिति के पदेन सदस्य होते हैं। (ii) किसी क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंचायत समिति क्षेत्र के राज्य विधानसभा सदस्य, पंचायत समिति क्षेत्र के सांसद जिला परिषद् के पदेन सदस्य होते हैं। उपयुक्त में से असत्य कथन कौन-सा/से है/हैं?

    i व ii दोनों

  • 48

    निम्नलिखित में से सही कथन/कथनों का चयन करें (i) एल.एम. सिंघवी समिति द्वारा जिला परिषद् को जिला स्तर पर विकास अभिकरण बनाए जाने की सिफारिश की गई थी। (ii) P.K. थुंगन समिति ने ग्राम सभा, न्याय पंचायत एवं ग्राम न्यायालय का गठन करने की सिफारिश की थी। (iii) सादिक अली समिति द्वारा प्रधान व जिला प्रमुख के चुनाव हेतु निर्वाचक मंडल की स्थापना की सिफारिश की थी।

    केवल iii

  • 49

    पंचायती राज संस्थाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पद से हटाए जाने के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - (i) उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव शपथ ग्रहण की तारीख के 2 वर्ष बाद ही लाया जा सकता है। (ii) अविश्वास प्रस्ताव पारित करवाने हेतु निर्वाचित सदस्य के कम-से-कम 3/4 बहुमत की आवश्यकता होती है। (iii) अविश्वास प्रस्ताव केवल तीसरे व पांचवें वर्ष ही लाया जा सकता है। उपयुक्त में से सही कथन कथनों का चयन करें-

    केवल i व ii

  • 50

    हाल ही में पेरिस ओलंपिक, 2024 में टेनिस खिलाड़ी नोवाक किस पदक को अपने नाम किया है?

    स्वर्ण पदक

  • 51

    हाल ही में टेनिस में सबसे उम्रदराज ओलंपिक चैंपियन कौन बना है?

    नोवाक जोकोविच

  • 52

    हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' शुरू की है?

    झारखंड

  • 53

    'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' के तहत महिला लाभार्थी को कितनी धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जायेगी?

    1000 रुपये प्रतिमाह

  • 54

    'मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना' को पहले किस नाम से जाना जाता था?

    झारखंड बहन बेटी स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना

  • 55

    'राष्ट्रीय अंग दान दिवस' (National Organ Donation Day) कब मनाया जाता है?

    3 अगस्त

  • 56

    निम्नलिखित समितियां को उनके काल क्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए - (i) जी.वी.के. समिति (ii) अशोक मेहता समिति (iii) गाडगिल समिति (iv) गिरधारी लाल विकास समिति

    iv, ii, i, iii

  • 57

    राजस्व अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर के कार्य हैं - (i) विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण करवाना (ii) आयकर का एकत्रीकरण करना (iii) भू राजस्व एकत्र करना । (iv) भू-अभिलेखों का रखरखाव करना । (v) जिला कोषागार से जुड़े कार्यक्रम।

    केवल iii, iv व v

  • 58

    निम्नलिखित में से कौन से ग्राम सभा के कार्य है - (i) लघु जल निकायों का प्रबंधन करना । (ii) सामाजिक क्षेत्र की संस्थाओं पर नियंत्रण । (iii) गरीबी उन्मूलन (iv) स्वास्थ्य एवं पोषण को प्रोत्साहित करना। (v) गौण वन उपज का प्रबंध करना।

    i, ii, iii, iv व v

  • 59

    निम्नलिखित में से कौन से पंचायत समिति के कार्य हैं- (i) भूमि सुधार (ii) लघु सिंचाई एवं पेयजल (iii) ग्रामीण आवास (iv) उच्च प्राथमिक विद्यालय की स्थापना। (v) पशु चिकित्सालय की व्यवस्था ‌‌।

    केवल i, ii व iii

  • 60

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) पंचायती राज संस्थाओं में पिछड़े वर्ग हेतु 27% आरक्षण निर्धारित किया गया है। (ii) 74वें संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में SC, ST व पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है । (iii) महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है । उपयुक्त में से सही कथन कौन सा से है-

    केवल i

  • 61

    राज्य वित्त आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - (i) यह एक गैर-संवैधानिक निकाय है। (ii) राजस्थान के प्रथम वित्त आयोग का गठन 24 अप्रैल, 1992 में किया गया था। (iii) हीरालाल देवपुरा राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं । उपयुक्त में से सही कथन/कथनों का चयन करें-

    केवल iii

  • 62

    (i) राज्य में पहली नगर पालिका वर्ष 1866 में अजमेर में स्थापित की गई थी। (ii) स्वतंत्रता के समय राज्य राजस्थान के उदयपुर में नगर निगम, 7 जिला बोर्ड व 136 नगर पालिकाएं थी।‌ (iii)राजस्थान सरकार ने वर्ष 1960 में स्थानीय निकाय विभाग की स्थापना की थी। उपयुक्त में से असत्य कथन कौन-सा/से है/हैं।

    केवल i व iii

  • 63

    73वें संविधान संशोधन अधिनियम के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) इसके माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया। (ii) राजस्थान सरकार द्वारा 73वें संविधान संशोधन के उपरान्त नया पंचायती राज अधिनियम 23 अप्रैल, 1994 को लागू किया गया। (iii) इस संशोधन के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सर्वप्रथम चुनाव वर्ष 2000 में करवाया गया। (iv) 24 अप्रैल, 1993 से यह अधिनियम पांचवी व छठी अनुसूची में शामिल राज्यों सहित पूरे देश में लागू हुआ। उपयुक्त में से सही कथनों का चयन करें-

    केवल i व ii

  • 64

    निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है:-

    निर्वाचन संबंधी मामलों में न्यायालय के हस्तक्षेप का वर्जन :- अनुच्छेद 243 (ZF)

  • 65

    (i) राजस्थान में 73वें संविधान संशोधन की अपेक्षाओं के अनुरूप प्रत्येक वृहत्तर नगरीय क्षेत्र में नगर निगम की स्थापना की जाती है। (ii) वर्तमान में राजस्थान में 11 नगर निगम गठित किए गए हैं। (iii) नगर निगम के अंतर्गत महापौर का निर्वाचन प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है । उपयुक्त में से सही कथन/कथनों का चयन कीजिए-

    केवल ii

  • 66

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) नगर निगम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति कलेक्टर द्वारा की जाती है। (ii) मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है। (iii) निगम के दस्तावेज एवं बजट मुख्य कार्यपालक अधिकारी की देखरेख में ही तैयार किए जाते हैं उपयुक्त में से असत्य कथन कौन सा है-

    केवल i व ii

  • 67

    निम्नलिखित में से कौन सा जिला पेसा (PESA) अधिनियम 1999 में सम्मिलित नहीं है?

    भीलवाड़ा

  • 68

    राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1999 (PESA) के प्रयोजनों को क्रियान्वित करने के लिए नियम बनाने की शक्ति निम्नलिखित में से किसके पास है?

    राज्य सरकार

  • 69

    राजस्थान पेसा अधिनियम, 2011 के अनुसार ग्राम सभाओं की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता निम्नलिखित में से किसके द्वारा की जाएगी?

    सरपंच

  • 70

    (i) राजस्थान में 1 लाख से 5 लाख जनसंख्या वाले नगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा नगर पालिका का गठन किया जा सकता है। (ii) राजस्थान में जनसंख्या के आधार पर 1 लाख से कम जनसंख्या वाले नगरीय क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद् का गठन किया जा सकता है। (iii) राजस्थान सरकार द्वारा नगर पंचायत के गठन के स्थान पर नगर पालिका बोर्ड का गठन किया गया है । नगरीय निकायों के संदर्भ में प्रयुक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं -

    केवल iii

  • 71

    छावनी बोर्ड से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) वर्ष 1924 में छावनी बोर्ड अधिनियम पारित किया गया था। (ii) सभी छावनी बोर्ड भारत के रक्षा मंत्रालय से प्रशासित होते हैं । (iii) बोर्ड अपने वित्तीय संसाधन जनता पर कर आरोपण एवं राज्य सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान द्वारा एकत्रित करता है। उपयुक्त में से सही कथनों का चुनाव कीजिए-

    केवल i व ii

  • 72

    (i) छावनी बोर्ड का अध्यक्ष सेना का कमांडिंग ऑफिसर होता है। (ii) राजस्थान में वर्तमान में पांच छावनी बोर्ड स्थापित किए गए हैं । (iii) छावनी बोर्ड के निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष होता है‌। उपयुक्त में से सही कथनों का चयन करें:-

    केवल i व iii

  • 73

    नगर पालिका के संदर्भ में लोक कल्याण के क्षेत्र से संबंधित कौन सा कृत्य सम्मिलित नहीं है?

    नगरीय जीवन में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की अभिवृद्धि।

  • 74

    निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (i) नगर विकास न्यास का अध्यक्ष प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होता है । (ii) राजस्थान में वर्तमान में कुल 10 नगर विकास न्यास है । (iii) राज्य सरकार द्वारा नगरों के समुचित और सुनियोजित विकास हेतु नगर विकास न्यास की स्थापना की जाती है। उपयुक्त में से कौन-सा/ से कथन सही है/हैं-

    केवल iii

  • 75

    राजस्थान में स्थापित विकास प्राधिकरण को उनके स्थापना वर्ष के साथ सुमेलित कीजिए-

    A-i, B-iii, C-ii

  • 76

    भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

    2018

  • 77

    निम्नलिखित अनुच्छेदों को उनकी प्रावधानों से सुमेलित कीजिए-

    A-iii, B-iv, C-i, D-ii

  • 78

    जिला योजना समिति के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें - (i) इसका गठन राजस्थान नगर पालिका अधिनियम, 2009 द्वारा किया गया था । (ii) इसकी अध्यक्षता जिला प्रमुख करता है। (iii) समिति में कुल 20 सदस्य होते हैं, जिनमें से दो राज्य सरकार द्वारा मनोनीत तथा तीन पदेन सदस्य होते हैं। उपयुक्त में से कौन-सा/ से कथन असत्य है/हैं-

    केवल i व iii

  • 79

    हाल में में भारत में कौनसा 'राष्ट्रीय अंग दान दिवस' (National Organ Donation Day) मनाया गया है?

    13वाँ

  • 80

    भारत में 'राष्ट्रीय अंग दान दिवस' (National Organ Donation Day) मनाने की शुरुआत कब से हुई है?

    2010

  • 81

    'विश्व अंग दान दिवस' (World Organ Donation Day) कब मनाया जाता है?

    13 अगस्त

  • 82

    भारत में किस माह को 'राष्ट्रीय अंग दान माह' (National Organ Donation Month) के रूप में मनाया जाता है?

    जुलाई

  • 83

    हाल ही में भारत सरकार ने कितनी 'राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड़ कॉरिडोर परियोजनाओं' को मंजूरी दी है?

    8

  • 84

    हाल ही में भारत सरकार ने कितनी '8 लेन सड़क परियोजनाओं' को मंजूरी दी है?

    1

  • 85

    हाल ही में भारत सरकार ने कितनी '6 लेन सड़क परियोजनाओं' को मंजूरी दी है?

    3

  • 86

    हाल ही में भारत सरकार ने कितनी '4 लेन सड़क परियोजनाओं' को मंजूरी दी है?

    4

  • 87

    हाल ही में पेरिस ओलंपिक, 2024 में मुक्केबाजी में भारत का सबसे कम उम्र का ओलंपिक रेफरी कौन बना है?

    कबिलन साई अशोक

  • 88

    हाल ही में किस निजी क्षेत्र के बैंक ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और राष्ट्रीय सामान्य गतिशीलता कार्ड (NCMC) सेवाओं के साथ अपना 'रुपे क्रेडिट कार्ड' (RuPay Credit Card) लॉन्च किया है?

    RBL Bank

  • 89

    हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (NIT-C) अपना वेब पोर्टल किस नाम से लॉन्च किया है?

    निवाहिका

  • 90

    हाल ही में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट (NIT-C) के निदेशक प्रोफेसर प्रसाद कृष्ण द्वारा किस वेब पोर्टल का उद्घाटन किया गया?

    निवाहिका

  • 91

    14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता का आयोजन कब किया गया?

    01 अगस्त, 2024

  • 92

    14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया?

    नई दिल्ली

  • 93

    पेरिस ओलंपिक, 2024 के समापन समारोह के लिए किस खिलाड़ी को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है?

    मनु भाकर

  • 94

    पेरिस ओलंपिक, 2024 के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रों की परेड में किस खिलाड़ी को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था?

    शरत कमल व पीवी सिंधु

  • 95

    पेरिस ओलंपिक, 2024 का समापन समारोह किस तारीख को होने वाला है?

    11 अगस्त, 2024

  • 96

    भारत ने 33वें पेरिस ओलंपिक, 2024 पर स्मारक डाक टिकट कब जारी किया?

    5 अगस्त, 2024

  • 97

    'हिरोशिमा दिवस' (Hiroshima Day) कब मनाया जाता है?

    6 अगस्त

  • 98

    स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी है?

    मनु भाकर

  • 99

    पेरिस ओलंपिक, 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कितने पदक जीते हैं?

    2

  • 100

    भारत में 'राष्ट्रीय हथकरघा दिवस' (National Handloom Day) कब मनाया जाता है?

    7 अगस्त